हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी बंद के निर्णय को वापस लेने का स्वागत किया है।
मिला यह आश्वासन
जिस पर प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि बातचीत से ही समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा पूर्व में हमने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि सड़क की चौड़ाई 10 मीटर की जाय। तब जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त कर दी थी, लेकिन तब व्यापारी नही माने थे। अब भी हमने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सम्मानजनक हल निकालने की मांग की थी। जिसपर ठोस आश्वासन मिला है।
बातचीत से हल होगी समस्या
कहा कि उम्मीद है शीघ्र समस्या का समाधान हो जाएगा। महानगर इकाई ने भी बंद के बजाय बातचीत का रास्ता खुला रखने का सुझाव दिया था। अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बातचीत से समस्या हल होगी।