हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
चलेगा हस्ताक्षर अभियान
इसी क्रम में इस मांग को लेकर गो रक्षा समिति का प्रतीक्षा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जो दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार इस संबंध में संयोजक समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। कहा कि जब तक सरकार गो माता को राष्ट्र माता घोषित नहीं किया जाता तब तक कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय को भी इसकी सूचना दी गई है। साथ ही समिति ने घोषणा की है कि जल्द गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु जगतगुरु शंकराचार्य, अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।