हल्द्वानी: तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम में बदलाव और लगातार हो रहीं बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है।

डेंगू का खतरा

मिली जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल में भर्ती एक और मरीज डेंगू पॉजिटिव आया है। वहीं पिछले चार दिनों में इसके चार मामले सामने आए हैं। बेस अस्पताल में भर्ती एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। साथ ही लोगों से डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।