हल्द्वानी: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को जयंती पर किया नमन

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनको नमन किया।

बाबा साहेब को याद करते हुए उनके चित्र में किया माल्यार्पण

इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए‌ संविधान से आज देश में सभी वर्गों का उत्थान हो रहा है।
इस अवसर पर मंडी परिषद उत्तराखंड अध्यक्ष डॉक्टर अनिल डब्बू ने भी बाबा साहेब को याद करते हुए उनके चित्र में माल्यार्पण किया।

रहें मौजूद

इस अवसर पर आफताब हुसैन,अजय कृष्ण गोयल,घनश्याम वर्मा, बृज मोहन सिजवाली,जेड वारसी,उमेश बेलवाल, योगेश कांडपाल,अनिल खंडेलवाल,गोपाल भट्ट, राजकुमार केसरवानी, हिमांशु मेर,भुवन दर्मवाल, जगजीत सिंह चड्ढा,आदि कई लोग मौजूद रहें।