हल्द्वानी: सीएम की पहल पर दीपावली तोहफा, लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो गया है।

सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेन संख्या 22544 लालकुआं -बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को लालकुआं रेलवे स्टेशन से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इसके लिए क्षेत्रवासी लंबे समय से मुंबई के लिए रेलगाड़ी चलाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जरूरत को देखते हुए लालकुआं-बांद्रा के बीच रेलगाड़ी संचालन के लिए विशेष प्रयास शुरू किए। इसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा सोमवार को लालकुआं से बांद्रा के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू की गई है। अब लालकुआं से भी ट्रेन चलने से पर्यटन को और विस्तार मिलेगा। इससे लोगों में खुशी की लहर है।