हल्द्वानी: अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एसटीएच में एक बुजुर्ग का इलाज चल रहा था। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

बुजुर्ग की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक जोशीखोला अल्मोड़ा निवासी जफरउल्लाह खान (78) की 29 दिसंबर 2023 को गौलापार कुंवरपुर के पास बाइक से टक्कर हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया था। शुक्रवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया।