यहां जब सिर्फ घर में महिलाएं ही मौजूद थी तो कुछ युवक घर में घुस गए और महिलाओं को धमकाने लगे, जैसे ही महिलाओं ने हो हल्ला मचाया तो सभी युवक वहां से फरार हो गए।
जानें पूरा मामला
गौलापार निवासी महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। काठगोदाम पुलिस के मुताबिक पूर्वी खेड़ा निवासी नेहा डालाकोटी ने तहरीर दी है। कहना है कि पांच मई की रात घर पर सिर्फ महिलाएं ही थीं। इस दौरान एक स्कार्पियो और दो बाइकों में सवाल कुछ युवक घर के अंदर घुस गए। आरोपी ने उन्हें धमकाया। इस बीच महिलाओं के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। उन्होंने आशंका जताई की युवक लूट और हत्या के इरादे से घर में घुसे थे। उन्होंने पुलिस से अज्ञात युवकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।