हल्द्वानी: एक माह से लापता है फौजी, अब तक नहीं लगा सुराग

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाम में तैनात 7 कुमाऊं रेंजिमेंट के लापता जवान का 32 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। वही जवान के चाचा ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर खोजबीन की गुहार लगाई है।

गुमशुदा जवान की तलाश में जुटी पुलिस-

जानकारी के अनुसार जवान 22 फरवरी को हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन से ड्यूटी के लिए निकला था, 28 फरवरी को परिजनों की आखिरी बार फौजी से बात हुई है। इसके बाद से कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार शिव शक्ति विहार निकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी लालडांठ रोड़ निवासी डिकर सिंह पुत्र स्व. चन्द्र सिंह ने अपने 7 कुमाऊं (पश्चिम बंगाल) में तैनात भतीजे हिमांशु सिंह पुत्र ध्यान सिंह की गुमशुदगी दी है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया जवान की गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।