हल्द्वानी: हरीश रावत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने दिया बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय बहुगुणा शनिवार को हल्द्वानी स्थित पार्टी संभाग कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर के बाद लालकुआं सीट पर शिफ्ट होने पर तंज कसा।

‘हरदा’ के लिए राजनीतिक कुआं साबित होगा लालकुआं : बहुगुणा

उन्होंने कहा कि हरीश रावत को उन्हीं दो सीटों से लड़ना चाहिए था जहां से 2017 में चुनाव हारे थे। लेकिन इस बार वे अपने लिए शुरुआत से अपने सीट तय नहीं कर पाए। अब लालकुआं सीट पर गए हैं और उन्होंने कहा कि “लालकुआं हरदा के लिए राजनीतिक कुआं साबित होगा”।

बहुगुणा ने हरीश रावत के चुनाव हार जाने का जिक्र किया:

बहुगुणा ने कहा कि रावत वहां से चुनाव हार जाएंगे। उन्होंने पार्टी के बागियों द्वारा नामांकन कराने पर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ऐसे लोग नामांकन वापस लेंगे।

बहुगुणा ने कहा भाजपा पार्टी सभी का सम्मान करती है:

बहुगुणा ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता काबिल है और एक विधानसभा में कम से कम 6-6 कार्यकर्ता विधायक का चुनाव लड़ने के लायक है। लेकिन जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। पार्टी सभी का सम्मान करती है और आगे उन्हें मौके मिलेंगे।