हल्द्वानी कोतवाली में एक पूर्व सैनिक ने अपने बड़े बेटे से छोटे बेटे को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि बड़ा बेटा गैंगस्टर है जो तिहाड़ जेल में भी रह चुका है। जिसे परिजनों ने अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तिहाड़ जेल भी रह चुका है विक्की साह
पुलिस के अनुसार की रामपुर रोड शिवाजी कॉलोनी निवासी लच्छी लाल साह ने अपने बड़े बेटे विनय साह उर्फ विक्की साह व उसकी पत्नी मनीषा
साह उर्फ मन्नू साह से अपने परिवार के लिए जान माल का खतरा बताया है। आरोप है कि विक्की साह धारा 302, 307 जैसे मुकदमे में तिहाड़ जेल जा चुका है, इसके खिलाफ हल्द्वानी थाने में गैंगस्टर भी लगी है। इसके अलावा भी कई मुकदमे इसके खिलाफ चल रहे हैं। अब यह अपने ही छोटे भाई अजय साह को मारने की फिराक में रहता है। परिजनों के साथ कई बार अपमान कर चुका है। इसने अपने पत्नी के नाम पर कई लाइसेंसी शस्त्र ले रखे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
यह कभी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।