हल्द्वानी: साइबर ठगों का बढ़ता जाल, विदेश में दिया नौकरी देने का झांसा, खाते से उड़ाएं लाखों रुपए

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ में लगातार साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। इनका शिकार आम जनता हो रहीं हैं। अब एक और ठगी का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले हल्द्वानी में फिनलैंड की एक कंपनी में नौकरी देने के नाम पर जालसाजों ने एक युवक से लाखों की ठगी की। मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ रोड के लालपुर नायक स्थित गिरि कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 जून को उनके पास फिनलैंड स्थिति कोरटोवा इक एग्री साइंस कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आया था। 28 जुलाई से 3 जून के बीच तीन बार उनका इंटरव्यू हुआ और 4 जुलाई को कंपनी की ओर से उन्हें ऑफर लेटर भी भेज दिया गया। 18 जुलाई को उनके पास फोन कॉल पहुंची और बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए इमीग्रेशन रिप्रेजेंटेटिव ऑथराइजेशन लेटर भेजा। 19 जुलाई को कंपनी की ओर से दोबारा फोन कॉल पहुंची और युवक से वीजा और रेजिडेंस परमिट के नाम पर 42.55 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। 20 जुलाई को वर्क परमिट के लिए 88885 रुपये, 21 जुलाई को 182287 रुपये, 24 जुलाई को बैंक खाता खोलने के लिए 1,95,207 रुपये और फिर 25 जुलाई को आरबीआई से बैंक खाता लिंक करने के लिए 1,96,329 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद अंतिम भुगतान 27 जुलाई को ट्रांसफर कराया। इसमें युवक को वर्क परमिट रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट का झांसा देते हुए 2,73,308 रुपये भुगतान करने की बात कही गई थी। छह बार में पीड़ित ने 9,78,065 रुपए दे दिए। बाद में जानकारी जुटाई और ठगी का पता चला।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।