हल्द्वानी: दादी के पास से 07 साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, रेलवे लाइन के पास से शव बरामद

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई।

गुलदार का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार यहां नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास से एक गुलदार 7 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बनाया। यह घटना बुधवार देर रात की है। बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर बाथरूम के लिए निकला था। तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। देर रात तक बच्चे की तलाश की गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को भी इसकी सूचना दी। 7 वर्षीय बच्चे का नाम शिव था, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाला था। उसके पिता यहां परिवार सहित रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं आज सुबह बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास जंगल से बरामद हुआ। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।