अंडर -16 एज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने हल्द्वानी कोल्ट्स क्लब को हराया।
अंडर -16 एज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता जारी:
अंडर -16 एज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में हल्द्वानी क्रिकेटर्स और हल्द्वानी कोल्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने मैच का आगाज़ किया। मैच के पहले दिन मंगलवार को हल्द्वानी क्रिकेटर्स के खिलाड़ियों ने 74 ओवर में 10 विकेट पर 215 रन बनाये जिसमें पारितोष राणा की 96 रन की शानदार पारी रही। 215 रन का पीछा करते हुए कोल्ट्स ने तीन विकेट पर 59 रन बनाए।
कोल्ट्स के खिलाड़ियों का खास प्रदर्शन नहीं रहा:
बुधवार को कोल्ट्स के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम 132 रनो पर आउट हो गई। कोल्ट्स के कार्तिक बोहरा 130 गेंदों का सामना के 53 रन बनाए लेकिन किसी और खिलाड़ी ने उनका साथ नही दिया। हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गेंदबाज राघव ने 3 विकेट और नव्य ने 2 विकेट लिए।
96 रनों की पारी खेलने वाले पारितोष राणा बने मैन आफ द मैच:
प्लयेर ऑफ़ द मैच शानदार 96 रनों की पारी के लिए पारितोष राणा को दिया गया। मैच के अंपायर निश्चय मेहरा और पुनीत रहे जबकि हैप्पी स्कोरर की भूमिका में रहे।
मैच के मुख्य अतिथि कमल सुयाल रहे:
आज के मैच के मुख्य अतिथि कमल सुयाल रहे। इस मौके पर मैच के संयोजक दिग्विजय कनवाल, लीला कांडपाल, इंदर जेठा, मनोज भट्ट, अभिषेक कुमार, निशांत मेहता आदि मौजूद रहे।