हल्द्वानी: इन दो माह गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने किया यह दावा

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो रहा है। ठंड कम और गर्मी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी में इजाफा होने लगा है। मौसम विभाग ने भी दावा किया है।

गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अप्रैल से जून पहले सप्ताह तक गर्मी के तेवर दिखेंगे। साथ ही गर्मी अन्य सालों की अपेक्षा ज्यादा रहेगी। इस बार अप्रैल-मई में तापमान के सामान्य से अधिक होने की संभावना है। बताया है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी।

गर्म होने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रशांत महासागर में सतही जल के असामान्य रूप से गर्म होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस माह बारिश के आसार कम हैं। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डाॅ. आरके सिंह के अनुसार बताया गया है कि तराई और भाबर में लू की तपिश अन्य सालों की अपेक्षा करीब 15 से 20 दिन तक रह सकती है और इसकी शुरुआत इसी माह से होगी।