हल्द्वानी: भारी बारिश का अलर्ट, तीन माह तक सतर्क मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जून का महीना है। जिसमें मानसून दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

चिकित्सा इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरसात के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग सितंबर तक अति संवेदनशील क्षेत्रों में टीमें तैनात करेगा। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने सभी चिकित्सा इकाइयों को सतर्क रहने, जीवनरक्षक दवाओं का भंडारण करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र पतलोट, खनस्यू, ओखलढूंगा, चूकम (रामनगर) श्रीलंका टापू (लालकुआं) में विशेष चिकित्सकीय दल गठित कर तीन माह की दवाओं के साथ आवश्यक इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं।