हल्द्वानी: पति- पत्नी ने मिलकर बनाई कार चोरी की योजना, गिरफ्तार

वादी मनीष बिष्ट पुत्र श्री इन्दर सिह बिष्ट निवासी खूंट धामस अल्मोडा हाल- जजी कोर्ट बृज विहार कालोनी हल्द्वानी द्वारा दिनांक 24/02/22 को
अज्ञात चोरो द्वारा उसके वाहन यूके 04एजी-2722 आई -20 कार चोरी कर ली की शिकायत दर्ज कराई गई ।

आई-20 कार बरामद

घटना की सूचना पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  के निर्देशन में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आस पास व हल्द्वानी  क्षेत्रो में पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।02/03/22 को पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी मे लिप्त दो लोगो के गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुईं, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी की आई-20 कार बरामद की गयी है ।

आर्थिक तंगी के कारण दोनो अभियुक्त गणो ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया

गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एंव मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है। शादाब हल्द्वानी मे चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दुध डेयरी मे काम करता था। इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया। आर्थिक तंगी के कारण दोनो अभियुक्त गणो ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया ।

पुलिस टीम

1.श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2-  उ0नि0 रविन्द्र सिह राणा
3- का0मोहन जुकरिया –
4- का0 घनश्याम रौतेला-
5- का0 वंशीधर जोशी

एसओजी टीम:-

1- उ0नि0 नन्दन सिह रावत – एसओजी प्रभारी
2- का0 त्रिलोक रौतेला – एसओजी
3-का0 अशोक कुमार – एसओजी
4-का0 कुन्दन कठायत- एसओजी