हल्द्वानी: एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, परिसर में चलाया वाहन तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं परिसर में वाहन नहीं चला सकते हैं।

जारी हुए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया है कि प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं ने शपथपत्र दिया था कि उनकी ओर से पाठ्यक्रम अवधि के दौरान मोटर वाहन को न तो रखा जाएगा और न ही उसका प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 19 मार्च से पहले अपने वाहन घर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कल 19 मार्च से परिसर में निजी वाहन दौड़ाने पर 10 हजार रुपये जुर्माने की चेतावनी दी गई है।