हल्द्वानी: जरूरी खबर: कल शनिवार व रविवार को वीकेंड पर यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, जरूर देखें

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में दिनांक 05/04/2025 व 06/04/2025 को वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

◼️ वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन समय 10:00 बजे से 22:00 बजे तक  प्रतिबंधित रहेगा।

◼️ आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का भी (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) 14:00 बजे से 22:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

◼️ कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन थाना मुखानी क्षेत्र में ऊँचापुल तिराहा से  चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।

◼️ तीनपानी, मंडी, टीपी नगर से  पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले  भारी  वाहनों को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में गौलापार, गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने डिवाइडर से पीछे रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।

◼️ चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन चौकी खेडा क्षेत्र में खेड़ा चौराहा के आस -पास रोड के बांई ओर  रोके जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 10:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा, और भवाली से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 01 बैण्ड से रूसी बाईपास से भेजा जाएगा , भीमताल से आने वाले भारी वाहन पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अंदर पार्क किया जायेगा।

◼️ रविवार को 15:00 बजे से नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा होकर मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन/मालवाहक वाहन- नंबर वन बैण्ड  व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर वाया कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे। रोडवेज व KMOU बसें व टैक्सी  वाहन अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।