पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने गुरुवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को निर्धारित यातायात रूट डाइवर्जन तथा पार्किंग की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
स्थानीय नागरिकों को उनके लोकल आईडी कार्ड के माध्यम से प्रवेश दिया जाय
नैनीताल की स्थाई पार्किंग में वाहनों की पार्किंग फुल होने की स्थिति में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु हल्द्वानी रोड से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास, कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को नारायण नगर की अस्थाई पार्किंग एवं भवाली रोड से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को पाइंस के पास रोककर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाये, एवम् स्थानीय नागरिकों को उनके लोकल आईडी कार्ड के माध्यम से प्रवेश दिया जाये।
भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा संचालित
काठगोदाम में जाम की स्थिति होने पर नैनीताल जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर कालाढुंगी मार्ग से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले भारी वाहनों को निर्धारित समय रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही संचालित किया जाए।
उक्त गोष्ठी में मौजूद रहे
उक्त गोष्ठी में डा. जगदीश चंद्र- एसपी क्राइम/ट्रैफिक, हरबंश सिंह- एसपी सिटी, भूपेंद्र सिंह धोनी- सीओ हल्द्वानी, संदीप नेगी- सीओ नैनीताल, प्रमोद साह- सीओ भवाली, विभा दीक्षित- सीओ ट्रैफिक, नितिन लोहनी सीओ- ओप्स, हरेन्द्र चौधरी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी- चौकी प्रभारी वनभूलपुरा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।