हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में पुलिस ने चोरियों की घटना का खुलासा किया है।
चोरी की घटना का खुलासा
इसी क्रम में चोरी के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लालकुंआ व थाना वनभूलपुरा टीम द्वारा 02 चोरी के मामलों का खुलासा कर 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। लालकुआं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत होने के 8 घण्टे के भीतर ही जयपुर बीसा के जंगल में बने मंदिर के पास से अभियुक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा पुत्र बच्ची राम निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र-32 वर्ष को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। उक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा कोतवाली लालकुआँ का हिस्ट्रीशीटर भी है। जो कि काफी लम्बे समय से लापता चल रहा था। अभियुक्त को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस में दी थी तहरीर
दरअसल दिनांक 16/01/2025 की रात्रि में हल्दूचौड़ क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा अगल-बगल की दो दुकानो का ताला तोड़कर गल्ले में रखे लगभग 4600 रुपया ,कुछ दर्द निवारक AVIL इंजेक्शन (08) तथा पानी की Modware स्टील की बोतल , बैंकी की चैकबुक , ए0टी0एम, इत्यादि चोरी कर लिए जाने के सम्बंध में
दिनांक – 17/01/25 को वादी त्रिलोचन पाठक पुत्र पीताम्बर दत्त पाठक निवासी डीना डी क्लास हल्दूचौड की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 15/25 धारा 305(a)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1- उ0 नि0 अनिल कुमार
2- कानि0 हरीश रावत
3- कानि0 मो0 अतहर
4- कानि0 मो0 आजम