हल्द्वानी: इंडेन ने लांच किया खास घरेलू गैस सिलिंडर, खासियत जान आपको भी जरूर आएगा पसंद

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले इंडेन ने एक घरेलू गैस सिलिंडर लांच किया है‌। जिसमें कई खासियत है।

विस्फोट का नहीं होगा खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन आयल ने उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंडेन गैस का कंपोजिट सिलिंडर लांच कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह पूरा विस्फोट रोधी है। उपभोक्ताओं को आसानी से गैस का लेवल दिख सकेगा। इसमें एलपीजी की घटतौली भी नहीं हो सकेगी। छह किलोग्राम सिलिंडर में 10 किलो एलपीजी गैस भरी रहेगी।

आकर्षक डिजाइन के साथ मिलेंगे अन्य फायदें

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गैस सिलिंडर सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि यह फाइबर परत का है। जो आग लगने से फटेगा नहीं बल्कि आग लगने पर सिकुड़ कर सिमट जाएगा। 16 किलो वजन का यह सिलिंडर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधाजनक है। साथ ही इसे महिलाएं व बुजुर्ग भी आसानी से उठा सकते हैं। इसका कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को 3000 रुपये सिक्योरिटी पैसे देने होंगे। जिसके बाद 10 किलो एलपीजी वाला यह सिलिंडर 590 रुपये का मिलेगा।