हल्द्वानी: नगर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ो का हो रहा अंधाधुंध कटान, पर्यावरण के लिए खतरा

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ो के अंधाधुंध कटान से पर्यावरण का खतरा बढ़ रहा है। जिस पर आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी ने नगर मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिसमें कहा है कि हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों का अंधाधुंध कटान हो रहा है। जिस कारण पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा है। निवेदन किया गया कि पेड़ों को ना काटा जाये साथ ही नगर में बाग बगीचों को संरक्षित किया जाये। कहा कि आम, लीची, कठहल के बगीचे अंधाधुंध काटे जा रहे हैं। इन पर भी रोक लगायी जाये।

रहें मौजूद

इस मौके पर नेत्र बल्लभ जोशी, महानगर महामंत्री, अतुल गुप्ता, महानगर प्रभारी, रमेश चन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष महानगर, माधो सिंह देवपा, उपाध्यक्ष महानगर, कार्तिक दास, उपाध्यक्ष महानगर, राकेश वर्मा, संयुक्त सचिव, अमित बुधलाकोटी, संयुक्त सचिव, योगेश काण्डपाल, कोषाध्यक्ष महानगर, आफताब आलम, महानगर प्रचार मंत्री, बृजमोहन सिजवाली, कार्यकारिणी सदस्य, उमेश बेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य, हर्ष सिंह जलाल मौजूद रहे।