अक्टूबर का महीना है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन भी चल रहा है। जिसमें इस त्योहारी सीजन में मंहगाई ने लोगों की जेब पर असर डाला है।
मंहगाई का झटका
इस त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ गए है। जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी आदि शहरों में सब्जियों और फलों के दाम में उछाल आया है। इससे गृहणियों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
सब्जी दाम पहले दाम अब
गोभी 30 40
खीरा 35 40
प्याज 30 40
लोकी 30 40
तौरी 30 40
भिंडी 30 40
मटर 130 150
अदरक 140 160