हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमें मौसम में बदलाव जारी है। ऐसे में बढ़ती गर्मी में सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है।
आम जनता के जेब पर महंगाई का असर
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में आलू, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों से लेकर फलों के दामों में इजाफा हुआ है। जिसमें 15 रुपये किलो बिक रहा टमाटर अब 50 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं आलू 20 से 25 और प्याज भी 20 से 35 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 120 वाला सेब 160, 100 रुपये किलो वाला अनार 150 रुपये प्रतिकिलो से ज्यादा महंगा हो गया है। इससे आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है। बढ़ते सब्जियों के दामों से गृहणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार फल-सब्जियों के दामों में इतनी बढ़ोतरी
सब्जी – मंडी के अंदर – मंडी से बाहर
आलू- – 18-20 – 25
प्याज – 15-22 – 35
लौकी – 10 – 25
भिंडी – 30-40 – 60
मटर – 50-52 – 70
टमाटर – 26-30 – 50
फूलगोभी – 15-20 – 40
फलों के दामों में इजाफा
सेब – 60-80 – 160- 260
अंगूर – 50-60 – 100-120
अमरुद – 60-80 – 110
संतरा – 80 – 100
अनार – 80-100 – 160
आम – 70-80 – 160
तरबूज – 10-15 – 30