हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने एक युवक को स्मैक की तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली पुलिस ने एक युवक को स्मैक की तरूकरी करते हुए गिरफ्तार किया है।

युवक के कब्जे से की स्मैक बरामद-

कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बीते शनिवार रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच राजपुरा गेट के पास एक स्कूटी में बैठा युवक पुलिस को देखकर भागने लग गया। पुलिस ने कुछ दूरी पर उसे घेरकर पकड़ लिया, पूछताछ में उसने अपना नाम सनी कुमार निवासी 16 क्वार्टर राजपुरा होना बताया। तलाशी में उसके कब्जे से 6.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

मुकदमा दर्ज-

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।