हल्द्वानी के लालकुआं में एक मोटरसाइकिल और टेंपो के बीच जबरदस्त भिड़ंत की ख़बर आयी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास यह हादसा हुआ है।
तीनों युवक उत्तर प्रदेश बहेड़ी के है
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल युवकों को 108 की मदद से उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा। तीनों युवक उत्तर प्रदेश बहेड़ी के बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक लालकुआं से हलद्वानी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान नंबर 5 के पास खड़े टेंपो में उनकी बाइक पीछे से टकराई और युवक बाइक सहित सड़क पर ही गिर गई। खून से तर-बतर हालत में पुलिस द्वारा इन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से एक की हालत गम्भीर स्थिति में है।