हल्द्वानी: बदमाशों ने घर में घुसकर की पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या

यहां बदमाशों ने सिपाही की पत्नी की हत्या कर डाली । दिनदहाड़े मौत को अंजाम देने के बाद हड़कंप मच गया ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बाजपुर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात शंकर सिंह बिष्ट का परिवार मुखानी थाना क्षेत्र में  यहां ब्लॉक कार्यालय के समीप स्थित कालिका कॉलोनी में निवास करता है। गुरूवार को शंकर की पत्नी ममता बिष्ट (36) घर पर अकेली थी। और दोनों बच्चे सरस्वती विद्या एकेडमी में पढ़ने गए थे । जब दोनों बच्चे 16 वर्षीय पुत्र कपिल तथा 14 वर्षीया पुत्री रिया करीब दिन में 2.30 बजे स्कूल से घर पहुंचे तो कमरे में मां को नहीं देखा तो वह घबरा गये। उन्होंने किचन के अंदर जाकर देखा तो वह दोनों सहम गये। उन्होंने देखा की उनकी मां फर्श पर लहुलुहान हालत में पड़ी है, दोनों बच्चों की चीख-पुकार सुन कर पड़ोस में रहने वाले भी वहां पहुंच गये। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ।

मौके पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, मुुखानी एसओ रमेश बोरा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस सूचना पर ममता का पति शंकर भी ड्यूटी से घर पहुंच गया। पुलिस ने उससे भी जानकारी जुटाई है।

लूटपाट के इरादे से हत्या को दिया गया होगा अंजाम

प्रथम दृष्टया यह कयास लगाए जा रहे हैं कि लूटपाट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया होगा । एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र का कहना है कि बेडरूम में जाकर बदमाशों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर जेवरात निकाल कर बेड के ऊपर रखे है। लेकिन उसे लेकर नहीं गए है। हालांकि जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद कुछ और सामान या नकदी ले गए या नहीं। उनका का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्र के लोगों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है, इसकी छानबीन की जा रही है ।