हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में आई बारात को बिन दुल्हनियां के ही लौटा दिया गया । जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी कहा सुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर जैसे तैसे मामला शांत कराया।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली के संजय नगर क्षेत्र में बरेली से दूल्हा बारात लेकर लालकुआं अंबेडकर बारात घर में पंहुचा । जहां पहले उनकी खूब खातिरदारी की गई । और इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह की रस्में शुरू हुईं । इस दौरान जब कलमा पढ़ने के लिए दूल्हें को ले जा रहे थे , तब दुल्हन की बहन ने दूल्हे की उम्र और उसके पैरों में तकलीफ होने की बात कहते हुए निकाह के रस्मों को वहीं पर रुकवा दिया । जिसके बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा । कुछ देर बाद जब दुल्हन को बुलाया गया तो दुल्हन ने भी निकाह करने से इनकार कर दिया । दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से काफी ज्यादा है और उसके पैरों में तकलीफ भी है, जिसके चलते वो ये शादी नहीं करेंगे ।
पुलिस ने मामला कराया शांत
काफी देर चले हंगामा के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया । वहीं दूल्हे पक्ष लोगों ने दुल्हन पक्ष पर आरोप लगाया कि कई बार वो उनके घर आकर दूल्हे को देख गए थे । और आज निकाह से इंकार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी समाज में बदनामी हो रही है । पुलिस के हस्तक्षेप बारात को वापस लौटा दिया गया ।