हल्द्वानी से जुड़ी ख़बर सामने आ रही है । काठगोदाम पुलिस ने नगदी के साथ एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गैम्बलिंग ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।
गैम्बलिंग ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने वाहन में मोबाइल से सट्टे लगाने की तैयारी में जुटा हुआ है। जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को रानीबाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी से सट्टे के लिए इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल के साथ 18500 रुपये भी बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने अपने आप को अम्बेडकर नगर बरेली रोड निवासी अभिमन्यु सागर बताया। आरोपी के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।