हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के बयान की निंदा कर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के बयान की निंदा की है। गुरुवार को संगठन ने बैठक कर कैबिनेट मंत्री से बयान को वापस ले कर कर्मचारियों से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।

तुलना गधे से कर मंत्री ने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है

कहा कि सालों की कठिन मेहनत के बाद परीक्षा पास कर कर्मचारी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। उनकी तुलना गधे से कर मंत्री ने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कर्मचारियों के विरोध में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के बयान की भी इस मौके पर आलोचना की गई। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द माफी नही मांगे जाने पर कर्मचारियों आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डिकर सिंह पडियार, जिला मंत्री मदन मोहन सिंह बिष्ट, नंदराम, कमल गिन्ती, प्रकाश फुलोरिया, मदन मोहन कश्मीरा, पूरन पन्त, सुभाष जुयाल, जगदीश सती, कमलेश सती, विपिन विहारी, विजय गुरूरानी, हरीश आर्य, रेखा उप्रेती, ममता मुरारी, ममता गुप्ता, मनीषा जोशी, अरुणा पाठक, डॉ० वीना पाठक, हरीश बिष्ट, मनोज कपिल, अनुपमा बमेठा, विनोद जोशी, राजेंद्र चौहान, महेंद्र बिष्ट, पूरन बिष्ट, निर्मल उपाध्याय, शकील अहमद, जीवन खत्री, प्रदीप जयसवाल, हरीश शर्मा, मनोहर लाल, दीपक राठौर, गोपाल बिष्ट, शमशेर दिगारी, गोविन्द चन्द्रा, दीपक द्वर्गापाल, राकेश जोशी, रविशंकर, सुरेश जोशी, मनोज कुमार मौजूद रहे।