हल्द्वानी: प्राधिकरण की रोक के बाद भी नहीं माना व्यक्ति,दो बार सील तोड़कर भवन निर्माण कार्य रखा जारी, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कॉलटैक्स चौराहे के पास एक व्यक्ति प्राधिकरण की रोक के बाद भी भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया। यहां तक की आरोपी ने प्राधिकरण की सील को भी तोड़ दिया। प्राधिकरण की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी तहरीर

पुलिस को दी गई तहरीर में अपर सहायक अभियंता जिला प्राधिकरण क्षेत्रीय अंकित सिंह बोहरा का कहना है कि प्राधिकरण ने कॉलटैक्स चौराहा दमुवाढुंगा में बिना अनुमित निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त किया था। इसके बाद भी आरोपी खेमराज ने निर्माण कार्य जारी रखा। अक्टूबर 2022 में कार्रवाई करते हुए सीलबंद की कार्रवाई की गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने भूतल और प्रथम तल का निर्माण शुरू कर दिया। शिकायत मिली तो नवम्बर में दूसरी बार निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया। इस बार भी आरोपी नहीं माना और फिर से काम शुरू कर दिया। कहना है कि शुक्रवार रात आरोपी ने भूतल में लगाई गई सील को तोड़कर रोजमर्रा की सामग्री रखनी शुरू कर दी।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर सहायक अभियंता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तहरीर दी है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।