यहां रिजॉर्ट मे अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कालाढूंगी थाना क्षेत्र में रिजॉर्ट कुक की हत्या
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बैलपाडाव चौकी के अंतर्गत पवलगढ़ में स्थित डकसैंड रिजॉर्ट में किचन कुक का कार्य करने वाले 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद्र त्रिपाठी की बुधवार देर सांय किसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी । मृतक गिरीश के शरीर में लगभग आराेपी ने 40 से अधिक बार चाकू से वार किया था । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।