हल्द्वानी: आओ हम सब योग करें: योग प्रशिक्षक पवन थापा ने कराया योगाभ्यास, स्वस्थ जीवन के लिए बताया महत्व

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आओ हम सब योग करें अभियान  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

योग के बताए लाभ

जिसमे योग प्रशिक्षक पवन थापा
आज योग शिविर के चौथे दिन पर्वत पब्लिक सेकंडरी स्कूल गोलापार हल्द्वानी में योग का  अभ्यास कराया तथा इनके लाभ व सावधानियां के बारे में बताया । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आनंद सिंह मेहता और महिलाए उपस्थित रहे।
योग के प्रति ऐसे जागरूकता अभियान की अति आवश्यकता है। कहा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराएं जाने चाहिए।