आज 19 जुलाई है। आज 19 से 22 जुलाई तक राजस्थान के उदयपुर में खेल गांव स्थित स्वीमिंग पूल कॉम्पलेक्स में नेशनल फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
आज से इस चैंपियनशिप का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड से बालक-बालिका खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके लिए कुछ दिन पहले पूरे राज्य में खिलाड़ियों के ट्रायल कराए गए थे। इनमें शिवम धपोला, शिवांश बगड़वाल, विहान सिरौला, कनिष्क जोशी, तनिष्क जोशी, रुद्राक्ष नेगी, कार्तिक किरौला, रुद्र प्रताप सिंह भंडारी, दिग्विजय सिंह रावत, साहिल कुमार, आदित्य यश, कुमकुम धपोला, नव्या सिरौला, आध्यावी सिंह बिष्ट और आयुष परिहार को चयनित किया गया है।