हल्द्वानी: कुमाऊं में कालाजार का बढ़ा खतरा, सुशीला तिवारी अस्पताल में आए दो मामले, एक मरीज की मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कहर के कम होने के बाद अलग अलग बीमारियां अपनी दस्तक दे रही है। जिसके बाद अब हल्द्वानी में कालाजार के मामले सामने आए हैं।

कालाजार के मामले-

जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल में कालाजार से ग्रस्त दो मरीज भर्ती थे। इसमें से एक मरीज की मौत हो गई है। इस संबंध में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. विवेकानंद सत्यवली ने बताया कि पहले कालाजार की समस्या बिहार आदि राज्यों में ही दिखती थी, लेकिन अब कुमाऊं में भी इस बीमारी के मरीज आने लगे‌ है।

कालाजार के लक्षण-

यह बीमारी सैंड फ्लू से फैलती है। इसमें बुखार आना, खून की कमी आदि लक्षण मिलते हैं। बाद में अधिक समस्या होने पर शरीर काला पड़ जाता है। बीमारी के लक्षण दिखते ही समय पर उपचार करा लेना चाहिए।