हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक स्कूटी सवार ने एक अनजान व्यक्ति को लिफ्ट दी, जो उसे मंहगी पड़ गई। वह व्यक्ति स्कूटी सवार के पांच हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कमलुवागांजा निवासी सूरज सिंह बिष्ट मंगलवार को स्कूटी से बद्रीपुरा कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से अपने घर कमलुवागांजा कालाढूंगी रोड हल्द्वानी को जा रहा था। तभी कालाढूंगी रोड पर एक युवक ने स्कूटी मे लिफ्ट मांगी। जिस पर उन्होंने जरूरतमंद समझकर उक्त व्यक्ति को लिफ्ट दे दी। उस व्यक्ति ने अपना नाम ललित जोशी बताया। तभी कुसुमखेड़ा के पास सूरज ने स्कूटी रोकी व लघुशंका के लिये गया। ललित स्कूटी के पास रूका रहा। थोड़ी देर बाद जब सूरज वापस आया तो ललित मौके से गायब था साथ ही स्कूटी का लॉक खुला था। उसमे रखे 5000 पांच हजार रूपये भी गायब थे। वह पैसे किसी को देने के लिए स्कूटी में रखे थे। जिसके बाद ललित जोशी ने काफी खोजबीन की लेकिन उस व्यक्ति का पता नहीं चला।
मुकदमा दर्ज
जिसके बाद सूरज ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।