हल्द्वानी: चिटफंड कंपनी ने लाभ का वादा कर निवेशकों के हड़पे 45 लाख रुपए

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी की एक चिटफंड कंपनी ने अपने खाताधारकों के 45 लाख हड़प लिए।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय सोशल सोसाइटी के संचालक अरविंद पंत ने राजारानी विहार हल्द्वानी निवासी चंपा बिष्ट को अपना कर्मचारी नियुक्त किया। इसके बाद में चंपा के माध्यम से उसके पड़ोसी रिश्तेदारों के सोसाइटी में खाते खुलवा कर 45 लाख रुपये जमा कराए। इसके साथ ही खातेधारकों को कई तरह के लाभ देने का वादा किया। वही कर्मचारी चंपा बिष्ट का कहना है कि सोसाइटी के संचालक अरविंद पंत ने खातेधारकों के पैंसे लौटाने की जगह फोन बंद कर लिया है। खातेधारक उनके घर पर आ कर उनका पैंसा वापस दिलाने का दबाव बना रहे हैं।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है।