हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ दिनों पहले शहर के दो ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था। इस मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार हुआ आभूषण चोरी करने वाला चोर
इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद यह बात सामने आई कि दोनों शोरूम में एक ही चोर ने चोरी की है। जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। वहीं अब पुलिस ने आखिरकार संदीप कुमार निवासी आवास विकास काॅलोनी, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं।
जानें पूरा मामला
दरअसल इस संबंध में नैनीताल रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के प्रकाश जोशी ने पुलिस में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ज्वेलरी खरीदने के बहाने शोरूम में पहुंचा। इस दौरान शातिर चोर सोने की बाली चुराकर फरार हो गया। वहीं, एमबीपीजी कॉलेज के पास बंसल ज्वैलर्स के ब्रांच हैड तरुण जैन ने बताया कि अज्ञात चोर ने सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर लिया। दोनों चोरियों की घटनाएं सीसीटीवी कैंमरे पर कैद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों घटनाओं की जानकारी लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था।