हल्द्वानी: आबकारी विभाग की कार्रवाई, कार से बरामद की हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति के पास से अवैध शराब बरामद की है।

आबकारी विभाग की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देश पर कुमाऊं मण्डलीय प्रवर्तन दल ने रुद्रपुर में बुधवार को चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने काशीपुर से रुद्रपुर को आ रही एक संदिग्ध कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरों में भरे 1223 पव्वे व 35 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई। यह अवैध शराब हरियाणा ब्रांड की बताई गई है। इस मामले में रुद्रपुर निवासी सिद्धार्थ अरोरा व जगमोहन अरोरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

टीम में रहें शामिल

आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक राइबा इकबाल, उप आबकारी निरीक्षक हरिओम राणा, कांस्टेबल संजय कुमार, भरत सिंह, बलवन्त सिंह शामिल रहे।