हल्द्वानी: भाजपा नेता के बेटे पर दूसरे पक्ष ने लगाया मारपीट व धमकाने का आरोप

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दिनेश रंधावा के बेटे पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगा है। इसके अलावा दूसरे पक्ष पर आरोप लगे‌ है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक राजेंद्रनगर निवासी मनीष ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों भाजपा नेता रंधावा ने भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। भाई की जमानत के सिलसिले में वह पपत्र तैयार करने फोटो स्टेट की दुकान गए थे। इस दौरान दिनेश रंधावा के बेटे कुनाल और उसके साथी ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। धमकाते हुए आरोपी ने थप्पड़ मारे और जमानत के लिए बनाए गए पपत्र फाड़ डाले। साथ ही जमानत कराने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं आरोपी के पिता दिनेश रंधावा ने आरोप लगाया है कि ईसा चरन, कमला, बिंदरा, अलविना ने घर में घुसकर उनकी पत्नी को धमकाया। साथ ही मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।