हल्द्वानी: युवकों के‌ गुटों ने मचाया आतंक, युवक के साथ की मारपीट, फोड़ा सिर, अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ यहां शहर में कुछ युवकों के गुट ने एक युवक की पिटाई कर दी और उसका सिर फोड़ दिया।

युवक ने पुलिस को दी तहरीर

मिली जानकारी के अनुसार पीपल पोखरा फतेहपुर निवासी चंदन सिंह मनराल ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह दोस्त से मिलने गांधी आश्रम के पास गया था। इस दौरान आरोपी कन्नू रावत और गणेश बरगली वहां पहुंच गए। दोनों युवक अपने साथियों के साथ हंगामा करने लगे। इसी बीच बिना बात के आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। कन्नू रावत ने विरोध किया तो उसके सिर पर ईट से हमला कर दिया। इससे उनका सिर फट गया। जिसके बाद और युवक बचाव में आए तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद बेहोशी की हालत में उन्होंने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनके सिर पर टांके लगाए गए हैं।

मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।