हल्द्वानी: रोजगार मेले में 72 लोगों ने दी ऑनलाइन परीक्षा, परीक्षा पास उम्मीदवारों का होगा इंटरव्यू

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌सेवायोजन विभाग के सहयोग से एचसीएल कंपनी ने शनिवार को एचएन इंटर कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन किया।

रोजगार मेला-

जिसमें एनएन इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले पीसीएम ग्रुप के युवाओं ने प्रतिभाग किया। आईटी सेक्टर के विभिन्न पदों के लिए 73 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी।‌ जिसका चार दिन में रिजल्ट आाएगा। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित छात्रों को जॉब के साथ बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की सुविधा भी मिलेगी।