हल्द्वानी: बाल अभिरक्षा से छूटे किशोर ने दो घरों में की चोरी, उड़ाई थी लाखों की ज्वेलरी, हुआ गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बाल अभिरक्षा से छूटे किशोर द्वारा दो घरों में चोरी करने का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा थाना एसआई संजीत राठौर ने बताया कि मलिक का बगीचा निवासी दिलशाद और चोरगलिया रोड निवासी अशहद ने 29 अप्रैल की रात घर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दिलशाद ने लाखों की ज्वेलरी व नगदी और अशहद ने तीन मोबाइल फोन चोरी होने की बात कही थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सामने आया कि बाल अभिरक्षा से छूटे किशोर ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

बरामद किया चोरी का सामान

जिसके बाद पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर ज्वेलरी, नगदी और मोबाइल बरामद किए हैं। किशोर को न्यायालय में पेश कर फिर से बाल अभिरक्षा में भेज दिया है।