यहां पुलिस ने 120 नशा इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया है।
आरोपी से उसके साथियों के बारे में की जा रही पूछताछ
मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को 120 नशा इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया है। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया कि मंगल पड़ाव में गश्त के दौरान रामलीला मैदान के पास से पुलिस ने आसिफ अली मूल बरेली उत्तर प्रदेश और हाल पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर वनभूलपुरा होना बताया। आरोपी से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा तस्कर का अपराधिक इतिहास खगाला जा रहा है।