हल्द्वानी: चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप नहीं छेड़खानी की खबर

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक लड़की से चलती गाड़ी में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।

सामने आ रही यह सूचना

इस मामले में अब बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि युवती के साथ गैंगरेप जैसी घटना नही हुई है। लड़की के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है।

शादी में जा रही थी युवती

दरअसल पीड़िता शादी समारोह में जाने के लिए सड़क पर खड़ी थी, तभी कार सवार युवकों ने उसको जबरन अपनी कार में डाल दिया। जिसमें खबर सामने आई कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। इस मामले में‌ घटित घटना के सम्बंध कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
     
दो लोग गिरफ्तार

घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच के आधार पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा संलिप्त वाहन कब्जे में ले लिया गया है। उक्त संबंध में शहर के सीसीटीवी खगाले जा रहे हैं, वाहन का रूट चैक किया जा रहा है। घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।
     
हो रही मामले की जांच

जिस पर पुलिस द्वारा अनुरोध किया गया है कि ये मामला संवेदनशील है। बिना तथ्यों को जाँचे एवं परखे अनावश्यक रूप से भ्रांतियां ना फैलाएं। पुलिस द्वारा मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। विवेचना के तथ्यों के आधार पर सत्यता से अवगत कराया जाएगा।