हल्द्वानी: आंचल दूध से बनने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के लिए राज्य में खुलेंगे 500 आंचल मिल्क कैफे, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आंचल दूध से बनने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के लिए मिल्क कैफे खोले जाएंगे।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए राज्य सरकार ब्रांडेड डेयरी प्रोडक्ट्स की तर्ज पर अब प्रदेश में 500 आंचल मिल्क कैफे बनाएगी। बताया गया है कि इसको लेकर तराई में बसे जनपद ऊधमसिंह नगर, देहरादून, नैनीताल व हरिद्वार में अत्याधुनिक तरीके से आंचल के मिल्क कैफे तैयार किए जा रहे हैं। आंचल मिल्क कैफे का संचालन स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।