हल्द्वानी: आत्महत्या का प्रयास करने पर पत्नी को अस्पताल लाया पति, पत्नी की बच गई जान, लेकिन पति ने दे दी जान, परिजनों को बताया दर्द

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। भीमताल के भाकर गांव की आशा वर्कर ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिस पर पति उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पंहुचा। जिसके बाद पति ने आत्महत्या कर ली।

पत्नी के इस कदम से सदमे में आ गया पति

मिली जानकारी के अनुसार भीमताल के भाकर गांव के 37 वर्षीय भुवन पलड़िया गांव के एक कालेज में माली थे। उनकी पत्नी रंजना पलड़िया आशा वर्कर है। महिला की जान तो बच गई, लेकिन पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम रंजना ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर पति उसे एंबुलेंस ने डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए। रातभर उपचार के बाद पत्नी की तबीयत में सुधार है। पत्नी के आत्मघाती कदम उठाने से भुवन सदमे में आ गए और गुरुवार को पत्नी को अस्पताल में ही छोड़कर चले गए। वहीं दोपहर में पुलिस को मोतीनगर में सड़क किनारे उनकी लाश मिली, जिसकी शिनाख्त भुवन के रूप में हुई। पास में जहर की शीशी भी मिली है।

कहा- लोगों को कैसे मुंह दिखाऊंगा

इस संबंध में मृतक के जीजा ने बताया कि भुवन पत्नी के जहर खाने से तनाव में चला गया था। उसने कई रिश्तेदारों व परिवारजनों को फोन करके बताया था कि वह कैसे लोगों को मुंह दिखा पाएगा।