हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत बीते कल सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में एक-एक योगा शिक्षक की होगी नियुक्ति
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा नई शिक्षा के तहत उच्च शिक्षा में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने राज्य के हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में एक-एक योगा शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के 20 कॉलेजों को मॉडल कॉलेज बनाया जा रहा है।