हल्द्वानी: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

यहां व्यक्ति ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद फांसी में झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद  परिजनों को सौंप दिया ।

जानें  पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा  निवासी 25 वर्षीय नफीस अहमद की  बीते बुधवार को अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया । जिसके बाद युवक अपने कमरे में चला गया और उसके बाद कमरे से बाहर नहीं आया । इस पर परिजन जब उसे बुलाने गये तो कमरे में देख सबके होश उड़ गए । युवक ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाया हुआ था । जिसके बाद युवक को फंदे से निकाल तुरंत अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया ।