हल्द्वानी: स्कूल की परीक्षा देने गए छात्र का अब तक नहीं लगा सुराग, जंगल में जली अवस्था में मिली थी स्कूटी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते गुरुवार से लापता छात्र अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

अब तक नहीं लगा सुराग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतपुर नेगी के पास स्थित महादेव इंक्लेव निवासी कारोबारी योगेश मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा यथार्थ रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है। यथार्थ मिश्रा बीते गुरुवार को परीक्षा देने के स्कूटी से गया था। वह 11.40 पर अपनी स्कूटी से स्कूल से घर के लिए रवाना हुआ। मगर घर नहीं पहुंचा। वहीं परिचितों से पूछताछ करने के बाद भी जब यथार्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो शाम को परिजनों ने पुलिस में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिवार के लोग उसकी छानबीन में लग गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोग जीतपुर नेगी से गोरापड़ाव को जाने वाली सड़क पर पहुंचे। यहां सड़क से सटे जंगल में राख हो चुकी स्कूटी और जली किताबें बरामद हुई। लेकिन छात्र का सुराग नहीं लगा। जिससे परिजन परेशान हैं। छात्र की तलाश जारी है। छात्र के पास फोन भी नहीं है। जिससे थोड़ी दिक्कते‌ भी आ रहीं हैं।